अलीराजपुर जिले में आवासीय स्कूल के बच्चे अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए । अपनी मांगों को उच्च अधिकारी तक पहुंचाने के लिए बच्चों ने पैदल मार्च ही निकाल दिया । हालांकि बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद वापस लौटे । मामला आलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आज़ाद नगर विकासखंजड के सेजवाड़ा एकलव्य आदर्श विद्यालय का है । अतिथि शिक्षकों को हटाने की मांग छात्र कर रहे थे ।

कलेक्टर से प्राचार्य और अतिथि शिक्षक की शिकायत करना चाहते हैं छात्र ।
छात्रों का ये विरोध प्रदर्शन स्कूल के प्राचार्य और तीन अथिति शिक्षकों के खिलाफ था । छात्राएं स्कूल के बाहर धऱने पर बैठ गई तो छात्र कलेक्टर से शिकायत करने पैदल ही निकल पड़े । घटना की जानकारी मिलने के बाद चंद्रशेखर आजाद नगर के एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंच कर छात्र-छात्राओं को उन्हे रास्ते मे रोक कर मांगें सुनी और पूरी बातें सुनने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य शेखर कुलकर्णी के साथ तीन अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है, जांच के बाद शिक्षको के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है ।
एकलव्य आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनका अब तक गणित का सिलेबस पुरा नहीं हुआ है, शिक्षकों से बात की जाती है तो उनका बुरा बर्ताव किया जाता है । छात्राओं ने बेड टच के आरोप भी लगाए हैं । छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्राचार्य से भी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई । जिसके बाद स्कूल छात्र-छात्राओं को विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।