कांग्रेस ने युवाओं के साथ नई लीडरशिप खड़ी करने का प्लान बनाया है । लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च महीने में कभी भी हो सकता है । ऐसे में देश के दोनों प्रमुख राजनैतिक पार्टियां मध्यप्रदेश में अपनी रणनीति को तेयार करने में जुट गई है । मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां पिछले चुनाव में लोकसभा की 29 सीटों में 28 पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी , कांग्रेस को केवल 1 सीट से संतोष करना पड़ा था ।
मध्यप्रदेश में इस वक्त हवा बदली हुई है । लगातार चुनावी हार के चलते कार्यकर्ताओं का मनोबल और जोश पहले जैसा नहीं रहा । रही सही कसर मौका तलाशते और अपने हितों की रक्षा में चितिंत कांग्रेस से जाने वाले नेता कर रहे हैं । मध्यप्रदेश कांग्रेसी के लिए लोकसभा चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है । पिछले दिनों कमलनाथ के बीजेपी में जाने को लेकर जो हवा बनी, उसने भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मनोबल को डगमगाया है ।
मध्यप्रदेश कमान इस वक्त जीतू पटवारी के पास है । जीतू पटवारी के ऐलान ने पार्टी के भीतर बदली हुई वहा की ओर इशारा किया है । प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार 50 प्रतिशत सीटों पर युवाओं का मौका दिया जाएगा । वरिष्ठता और अनुभव को भी तरजीह दी जाएगी लेकिन अधिकतर सीटों पर युवा चेहरों को मैदान में उतारा जाएगा ।
युवाओं को आगे बढ़ाने का प्लान कांग्रेस का ।
विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी आला कमान ने भी दूसरी पीढ़ी को आगे करने की कवायद की है । जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उपने ता प्रतिपक्ष बनाने के पीछे आला कमान का संदेश साफ है कि सीनियर नेताओं की गुटबाजी से आलाकमान भी आजिज आ चुका है और दूसरी पंक्ति के नेताओं को आगे बढ़ाया जा रहा है । ऐसे में जीतू पटवारी का 50 प्रतिशत सीटों पर युवाओं को मौका देने के बयान ने कांग्रेस के भीतर ही हलचलें तेज कर दी है ।
जीतू पटवारी के युवाओं को मौका देने की बात पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भी स्वागत किया है, उन्होंने कहा युवाओं को जितना ज्यादा मौका मिलेगा, पार्टी संगठन नेतृत्व उतना मजबूत होगा । हालांकि कांग्रेस में जिस तरह की गुटबाजी हावी होती है, उसमें जीतू पटवारी कितना कुछ कर पाते हैं, ये टिकट वितरण के समय ही पता चलेगा ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।