खंडवा: सोमवार देर रात खंडवा जिले के खालवा क्षेत्र में किसानों द्वारा नकली डीएपी खाद पकड़े जाने के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। यह नकली खाद खरगोन जिले से खालवा लाया गया था। खाद से भरा वाहन जब पकड़ा गया, तब उसके ड्राइवर के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
नकली खाद में रेत और कंकड़

कृषि अधिकारियों ने जब्त की गई खाद की जांच की, जिसमें प्रारंभिक रूप से इसे अमानक पाया गया। इफको कंपनी की बोरियों में रेत, कंकड़ और केमिकल भरे हुए पाए गए। यह संदिग्ध खाद किसानों के लिए घातक साबित हो सकती थी, इसलिए सैंपल को और अधिक जांच के लिए भेजा गया है।
ड्राइवर और सप्लायर पर शिकंजा
प्रशासन ने खाद से संबंधित जानकारी जुटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। यह खाद कहां से लाई गई और किसके पास भेजी जा रही थी, इसकी भी जानकारी एकत्र की जा रही है। कॉपीराइट उल्लंघन के तहत इफको कंपनी द्वारा नकली खाद के मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
किसानों की सजगता से खंडवा में पकड़ाई नकली खाद ।
इस मामले में किसानों की सजगता ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। किसानों ने समय रहते नकली खाद की पहचान कर इसे संबंधित अधिकारियों के हवाले कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों के इस कदम की सराहना की है और जल्द ही दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी