झाबुआ: झाबुआ जिले के गंगाखेड़ी स्थित मां नागणेचा काली कल्याण धाम में नवरात्रि महोत्सव की भव्य शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, और भक्त बड़ी संख्या में माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मंदिर के गादीपति प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि इस वर्ष भी नवरात्रि के नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं।

भक्ति और आस्था का माहौल
गंगाखेड़ी में मां नागणेचा राठौर वंश की कुलदेवी है! लेकिन पूरे क्षेत्र के श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं। इसी परिसर में कल्लाजी महाराज का भी मंदिर स्थित है, जहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
नवरात्रि के विशेष आयोजन
- श्रृंगार दर्शन: प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे
- गादी दर्शन: प्रतिदिन दोपहर 1:45 बजे
- यज्ञ पूर्णाहुति व महाप्रसादी: 7 अप्रैल 2025 (सोमवार)
भक्तों की आस्था और आयोजन की भव्यता
हर दिन गादी दर्शन में श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है, और भक्तजन भजन-कीर्तन व विशेष अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं।

श्रद्धालुओं से अपील
मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।
भक्तों का अपार सहयोग
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कई श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग मिल रहा है, जिनमें शामिल हैं:
नरेंद्रजी कमलजी (दिल्ली)
कृष्णपालसिंह राठौड़ (घूघरी)
राजेशसिंह गौड़, खंडवा)
राजेश भटेवरा, रतलाम)
भगतसिंह इडवा, राजस्थान
पुरुषोत्तम, भीलवाड़ा)
पंकज पटवा, पेटलावद)
श्रीमती लता जाधव, पेटलावद)
अवधेश प्रतापसिंह, कालासुरा)