परीक्षा के चलते प्रशासन सख्त, शादी-समारोह में तेज आवाज पर रोक
रतलाम – बच्चों की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में प्रशासन ने तेज आवाज में डीजे, लाउडस्पीकर और साउंड सिस्टम बजाने पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। कलेक्टर राजेश बाथम ने इसको लेकर सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासन और पुलिस की टीमें शहर के मैरिज गार्डन, होटल और मांगलिक भवनों में पहुंचकर आयोजकों को समझाइश दे रही हैं कि नियमों का पालन करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

रात 10 बजे के बाद तेज आवाज पर रोक
शहर के एसडीएम अनिल भाना ने बताया कि रात 10 बजे के बाद तय सीमा से ज्यादा तेज आवाज में साउंड बजाने पर स्पीकर और डीजे जब्त कर लिए जाएंगे। कलेक्टर के आदेश पर शनिवार को प्रशासन की टीम ने पुलिस अधिकारियों के साथ होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर आयोजकों को सख्त चेतावनी दी।
नियम तोड़े तो होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने आयोजकों को साफ कहा है कि अगर नियम तोड़े गए तो सिर्फ स्पीकर ही जब्त नहीं होंगे, बल्कि दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। इसलिए आयोजकों को रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में म्यूजिक नहीं बजाने की हिदायत दी गई है।
शहर में पहले भी कई बार तेज आवाज में बजने वाले डीजे और साउंड सिस्टम से लोग परेशान हो चुके हैं। परीक्षाओं के समय यह बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत न करे, इसलिए प्रशासन अब कड़ाई से नियमों को लागू करवा रहा है।