सागर के बीना विधानसभा में उपचुनाव की अटकलों के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। करीब 30 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। इस बड़ी सियासी हलचल के दौरान, पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा में शामिल होने वालों में प्रमुख कांग्रेसी नेता
इस मौके पर कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण नेता और पदाधिकारी भी भाजपा में शामिल हुए। बीना विधानसभा की मौजूदा विधायक निर्मला सप्रे पहले ही भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले भाजपा की सदस्यता ली थी, जिससे कांग्रेस की स्थिति पहले ही कमजोर मानी जा रही थी।
सागर में भाजपा की बढ़ती पकड़
बीना विधानसभा में कांग्रेस कमजोर होती जा रही है । बीजेपी आने वाले चुनाव के लिहाज से अपनी रणनीति बनाने में जुटी है , कांग्रेस के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को अपने पाले में कर रही है । आने वाले उपचुनाव में ये दल बदल कितना और किसको फायदा -नुकसान पहुंचाता है । इसकी नजर सब पर बनी हुई है । बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा में सभी का योगदान महत्वपूर्ण होगा और पार्टी को इससे मजबूती मिलेगी।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी