26 जनवरी.झाबुआ पोस्ट । पेटलावद में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में उल्टा झंडा फहराने का मामला सामने आया है । पेटलावद के उत्कृष्ट मैदान पर आयोजित समारोह में ये लापरवाही देखने को मिली । जहां ध्वजारोहण के समय उल्टा झंडा फहराया दिया गया । इस वक्त कार्यक्रम में तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे । बाद में बच्चों ने इस और ध्यान दिलाया । लेकिन इस घटना से ये साफ हो गया है कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व को जिम्मेदार औपचारिकता के रूप में ही देखते हैं । और इसलिए इस तरह की घटना होती रहती हैं ।
Advertisements
Categories: झाबुआ
Leave a Reply