झाबुआ पोस्ट । लियाफी इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के आव्हान पर भारतीय जीवन बीमा निगम झाबुआ शाखा के अभिकर्ताओं ने फेडरेशन के सदस्य ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में 16 सें 23 मार्च तक चलने वाले आन्दोलन में सोमवार से क्रमिक भूख हडताल कर अपनी मांगों को लेकर नारे बाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया । संगठन के अपनी मांगों को लेकर चल रहे क्रमबद्ध आंदोलन के तहत सोमवार को बीमा कार्यालय पर धारा 44 को बहाल करने, प्रीमियम पर सर्विस टैक्स वापस लेने, मैच्यूरिटी पर टैक्स की कटोत्री नहीं करने,मेडिक्लेम बढ़ाने, आदि मांगों को लेकर जमकर नारे बाजी की । सोमवार को आहूत आन्दोलन मे झाबुआ,रानापुर,पारा ,कालीदेवी,खरडू, के अभिकर्ता शामिल हुए । इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा ने संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार को आडे हाथ लेते हुए अभिकर्ताओं के मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात बताया तथा शीघ्र ही मांगों को गंभीरता पूर्वक मानने का आग्रह किया । केन्द्र सरकार द्वारा नजर अंदाज किये जाने को लेकर सभी अभिकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए मांग की कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी समय में और अधिक प्रभावशाली आन्दोलन किया जावेगा । इस अवसर पर जगदीष वैष्णव, प्रमोद मिश्रा, महेन्द्र भानपुरिया, प्रदीप दीक्षित, राकेश चैधरी, गजानन मेडतवाल, सरलेश बैरागी, नरवर परमार, हितेश जैन, संजय मिश्रा, मनोहर कुमावत, राजेन्द्र लालन, सुरेश टांक, करण रोज, दिलीप सोनी, प्रवीण नायक, शैलेन्द्र सक्तावत आदि उपस्थित थे । शर्मा ने आगे बताया कि आज मंगलवार को क्रमिक भूख हडताल पर पेटलावद, रायपुरिया,बामनिया, अमरगढ,सारंगी के अभिकर्ता , बुधवार को थांदला, मेघनगर, रंभापुर, के अभिकर्ता, गुरूवार को जोबट, भाबरा, उदयगढ एवं शुक्रवार को आलीराजपुर,नानपुर,सोडवा, कट्ठिवाडा के अभिकर्ता क्रमिक भूख हडताल करेगें । वही शनिवार 21 मार्च को झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के समस्त अभिकर्ता सामूहिक क्रमिक भूखहडताल एवं धरना प्रदर्शन मे शामिल होगें
Categories: झाबुआ
Leave a Reply