झाबुआ पोस्ट । मुख्यालय पर निवास नहीं करने वाले मेघनगर ब्लाक के 29 स्वास्थ्य सेवकों की सेवा अब खतरे में पड़ गई है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के मुख्यालय पर निवास करने संबंधी आदेश की अवहेलना करने के कारण कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर ने मेघनगर ब्लाक के 29 नियमित स्वास्थ्य सेवको का दो माह का वेतन रोक दिया है एवं विभागीय जांच कर सेवा समाप्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है।
इन पर हुई कार्यवाही
स्वास्थ्य सेवक श्रीमती रामरती वाजपेई स्टाॅफ नर्स , श्री प्रकाश मुणिया रेडिरूोग्राफर, डाॅ.वी.एस.अजनार एम ओ, श्री बेरनार कटारा ड्रेसर, श्री उदयसिंग नायक एएनएम, डाॅ. आर सोमवानी एएनएम, श्री सुरेश मेडा, श्रीमी अर्चना पणदा, श्रीमती मंजुला पंचाल, श्रीमती रजनी बबेरिया, श्री दलसिंग परमार, श्रीमती मार्था निनामा, श्रीमती लवीना जार्ज, श्रीमती बिना मैडा, श्रीमती कुसुम त्रिपाठी, श्रीमती सुनिता डामोर, श्रीमती मीना सिसोदिया, श्रीमती शंकुतला भूरा, श्रीमती अनिता कांजी, श्रीमती राधा परमार, श्रीमती गोरती डामोर, श्रीमती रिना बारिया, श्रीमती मुन्नी डामोर, श्रीमती रामकन्या कश्यप, श्रीमती देवकूंवर भाबर, श्रीमती शांति मसीह, श्रीमती राखी राठौर, श्रीमती हंसा राठौर एवं श्रीमती सावली चैहान ब्लाक मेघनगर की विभागीय जॉंच संबंधी आदेश जारी कर दिया गया।
Categories: झाबुआ
Leave a Reply