झाबुआ पोस्ट । वीरेन्द्र सिंह राठौर । 23 जुलाई को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती है । आज़ाद की जयंती भी राजनीति का हिस्सा बनती जा रही है । बीजेपी 23 जुलाई को आज़ाद तुझे प्रणाम कार्यक्रम आयोजन करने जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई बड़े मंत्रियों और बीजेपी नेताओं के शामिल होने की संभावना है ।
वहीं कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि व्यापम घोटाले के चलते वो आज़ाद के जन्मभूमि पर आने वाले सीएम को काले झंडे दिखाएगी । आरोप- प्रत्यारोप के इस दौर में बीजेपी ने कांग्रेस के इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस शहीदों का सम्मान करना नहीं जानती, आज़ाद को नमन करने आने वालों को काले झंडे दिखाकर कांग्रेस शहीद चंद्रशेखर आज़ाद का अपनाम कर रही है ।
बहरहाल आज़ाद तुझे प्रणाम कार्यक्रम को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद नगर में पूरी तैयारियां हो चुकी है । सीएम के साथ-साथ अरविंद मेनन, नंदकुमार सिंह चौहान, श्रम मंत्री अंतरसिंह आर्य, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मोर्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।
वैसे अगर दोनों ही राजनैतिक दलों को आज़ाद की फ्रिक होती तो आज़ाद की जन्मभूमि को विकास के सौपान पर ले जाने के प्रयास जरूर किए जाते । लेकिन अभी तक ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है । आज़ाद की कुटिया में रची बसी यादों को सहजने के प्रयास में प्रदेश सरकार ने महज सीमेंट क्रांकीट का एक मंदिर बनवाकर खड़ा कर दिया । सरकार ना तो पूराना ठीक से सहेज पाई और ना ही नया ठीक से बना पाई ।
Categories: झाबुआ
Leave a Reply