झाबुआ पोस्ट । अगर आपके मोबाईल पर भी लाखों –करोड़ा की लॉटरी खुलने के मैसेज इनबॉक्स में आ रहे हैं, तो सावधान हो जाईये । क्योंकि आपकी जरा सी चूक आपको ठगी का शिकार बना देगी । ग्राम मिंडल के एक युवक इसका शिकार भी हो गया । मिंडल में रहने वाले राजू को उसके मोबाइल पर 1 लाख 85 हजार की लॉटरी का मैसेज आया । मैसेज पढ़ने के बाद उसे कॉल भी आया । फोन पर उसे बताया गया कि उसे तुरंत खाता क्रमांक 32076898485 जो कमलेश रजत प्रजापत के नाम से है, इसमें 14500 रूपए जमा कर दें । उसके बाद फर्जी कॉल करने वाले ने राजू की पूरी जानकारी ली । और उससे कहा कि रूपए जमा होते ही आपके खाते में लॉटरी की राशि जमा हो जाएगी । भोले युवक ने इतनी राशि जमा करने में असमर्थता जाहिर की । इसके बाद उसे बताया गया कि वो फिलहाल आधी राशि जमा कर दें । युवक ने दिए गए खाते में राशि 7 हजार 7 सौ रूपए जमाकर दी । साथ ही एक मोबाइल नबंर पर 500 रूपए का रिजार्च भी करवाया ।
इसके बाद राजू इंतजार करता रहा , लॉटरी की राशि अपने खाते में जमा होने का । जब खाते में कोई राशि नहीं आई तब राजू फिर से उसी नबंर पर कॉल किया और राशि के बार में जानना चाहा । एक बार फिर से ठगी करने वालों ने युवक के भोलेपन का फायदा उठाते हुए उससे कहा कि पहले वो बैंक में जमा की राशि की ओरिजनल रिसिप्ट स्पीड पोस्ट से आइडिया कॉल सेंटर, सेक्टर 2 बिल्डिंग न.21 गांधीनगर, इंदौर के पते पर भेज दें । स्पीड पोस्ट का नबंर बताए, इसके बाद लॉटरी की राशि उसे मिलेगी । युवक ने डाक से बैंक रिसिप्ट की फोटोकॉपी भेजने के बाद नबंर भी बताया लेकिन अभी लॉटरी की राशि नहीं आई । बल्कि अब ठग उससे 5 हजार रूपयों की और मांग कर रहे हैं । 8 हजार रूपए गंवाने के बाद युवक को समझ में आया कि वो ठगी का शिकार हो चुका है । युवक अब थाने में शिकायत करने जा रहा है ।
इस ठगी के मामले खास बात ये भी कि जिन नबंर से फोन आ रहा है, उनमें से कुछ नबंर का कंट्री कोड पाकिस्तान का है । राजू के मोबाईल नबंर पर अब लगातार फोन आ रहे हैं और उससे कहा जा रहा है कि 5 हजार रूपयो की मांग की जा रही है ।
आपको भी इस तरह के लाखों की लॉटरी मिलने के मैसेज मिल रहे हैं तो सावधान हो जाईये । जालसाजों ने ठगी करने का नया तरीका निकाला है । आपकी समझदारी और सतर्कता ही आपको ऐसे ठगों से बचा सकती है ।
Leave a Reply