झाबुआपोस्ट । jhabuapost@gmail.com ।
अस्पताल के बाहर रखे कचरे के निपटान के बजाय जिला अस्पताल प्रबंधन ने उसे आग के हवाले कर दिया है । नतीजन अस्पताल परिसर और मरीज वार्डों में धुंआ फैल गया , जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । वेतन को लेकर कर्मचारियों और अस्पताल प्रबंधन के बीच के विवाद से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है । आईएसओ सर्टिफाइट अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है । पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण सफाईकर्मी ने काम बंद कर दिया, नतीज ये हुए कि अस्पताल के अंदर और बाहर कचरे का ढेर लग गया । इस कचरे में बायो वेस्ट भी जो खुले में नहीं छोड़ा जाना चाहिए । जिसका निपटान जमीन अंदर किया जाना चाहिए लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन को इसकी कोई फ्रिक नहीं है । बदबू के मारे मरीज परेशान हो ही रहे थे । और यहां रखे कचर में आग लगा दी । आग लपटों के साथ उठते धुंए ने मरीज और उनके परिजनों परेशान कर दिया है । उधर सिविल सर्जन सफाई के लिए नए टेंडर तक इंतजार करने की बात कह रहे हैं । अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में जिस पाठक का सफाई ठेका है, वह इस साल भी इस रखना चाहता है । लेकिन टेंडर प्रक्रिया के चलते ये संभव नहीं है । हालांकि सिविल सर्जन आरजी कौशल के मुताबिक कर्मचारी धीरे-धीरे काम पर लौट रहे हैं । एक दो दिन व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो जाएगी । लेकिन मौजूदा हालतों को देखते हुए यही लगता है कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था नए टेंडर तक बदहाल रहने की संभावना है ।
Categories: झाबुआ
Leave a Reply