jhabuapost@gmail.com । आप सोच रहे होंगे ये कैसे संभव है कि एक क्लिक में गंगाजल मिल जाए । तो जनाब सुन लीजिए की ये संभव होने जा रहा है । कम्प्यूटर, मोबाईल से क्लिक करने पर गंगाजल आपके घर के द्वार तक पहुंचेगा । और ये कहना है केन्द्रीय दूर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का ।
केन्द्रीय दूर संचार मंत्री की माने तो जल्द ही आप ऑनलाईन गंगाजल के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे । और डाक विभाग आपके घर तक इसकी डिलवरी करेगा । मोदी सरकार के दो साल की उपलब्धियों को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने ये ऐलान किया है । हालांकि लोगों के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि समय पर खत ना पहुंचाने के लिए बदनाम डाक विभाग गंगाजल समय पर पहुंचा पाएगा या नहीं है । भारत में गंगाजल करोड़ों की धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है । ऐसे में सरकार इसी आस्था को बिजनेस में बदलने का मन बना रही है । इसके अलावा भी दूरसंचार मंत्री डाक विभाग और डाकियों को मार्डन बनाने की कवायद तेज करने की बात भी कही है । मनीआर्डर के लिए अब मिनी एटीएम होंगे । वहीं डाकियों को अब स्मार्ट फोन दिया जाएगा ।
Categories: खास ख़बर, धर्म-संस्कृति, ganga
Leave a Reply