jhabuapost@gmail.com |निर्मल पंड्या |9479563728
राणापुर । सावन मास में पूरा माहौल शिवमय हो जाता है । पूरे सावन मास में भगवान शिव की पूजा का महत्व है । लेकिन सावन सोमवार का विशेष महत्व माना जाता है । इसी के चलते राणापुर में पहले सावन सोमवार पर सुबह से भक्तों का शिवालयों में तांता लगा रहा । नगर के राणा तालाब , मालीपुरा, काली नदी स्थित शंकर मंदिर पर सुबह से ही बम भोले की जयकारे गूंजने लगे । सुबह जल्दी ही लोगों का पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में जमा होना शुरू हो गया था, भगवान आशुतोष के अभिषेक को लेकर भक्तों में होड़ मची थी । हर साल की तरह इस बार भी नयनाभिराम झांकियां बनाई जा रही है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र बन रही हैं । राणापुर में भगवान भोलेनाथ का सब्जियों से श्रृंगार किया गया । स्टोर क्रेशर संचालक मनोज पंवार ने इस झांकी का निर्माण करवाया । सब्जियों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए जहां एक और आम आदमी के लिए सब्जियां खरीदना मुहाल होते जा रहा है वहीं सावन के पहले सोमवार पर सब्जियों से श्रृंगार कर भक्तों ने बाबा भोलेनाथ से सब्जियों के दाम कम करने की प्रार्थन भी की ।
और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए jhabuapost.in
हमारे फेसबुक पेज से जु़ड़ें- https://www.facebook.com/jhabuapost
Leave a Reply