झाबुआपोस्ट। दुकानदार आजकल अपनी दुकान की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाते हैं ताकि कभी कोई वारदात हो जाए तो सीसीटीवी कैमरे डीवीआर के जरिये बदमाशों तक पहुंचा जा सके । लेकिन चोर अगर अपने डीवीआर ही निकाल ले जाए तो फिर क्या किया जाएगा । ऐसा ही चोरी का एक मामला झाबुआ के बस स्टैंड स्थित एक मोबाईल की दुकान में सामने आया है । ड्रीम्स वैली मोबाईल दुकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया,चोर मोबाईल फोन, एसेसरीज के साथ-साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकाल कर ले गए । सीसीटीवी कैमरों के फूटेज के जरिये कई बार पुलिस को अहम सुराग हाथ लगते हैं लेकिन इस चोरी में चोर पुलिस से भी आगे निकले और डीवीआर जिसमें वीडियो रिकॉर्ड होता है उसे भी अपने साथ निकाल कर ले गए ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है । बस स्टैंड स्थित ड्रीम्स वैली दुकान के संचालक ने बताय कि करीब 50 हजार से ज्यादा का माल गया है । चोर दुकान की छत पर मौजूद दरवाजे को तोड़ के अंदर घूसे थे । जहां ये चोरी हुई वहां से पुलिस चौकी महज 100 की दूरी पर है । बस स्टैंड क्षेत्र में चोरी के बाद अब पुलिस गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं ।
Categories: झाबुआ
Leave a Reply