झाबुआपोस्ट । अंकित जैन । 9009305600 । झाबुआ जिले की अपराधिक गतिविधियों में तेजी से इजाफा होता जा रहा है । बदमाश रोज एक नई घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते नज़र आ रहे हैं । उमरको,कल्याणपुरा,देवझिरी की घटनाओं की चर्चा अपनी थमी भी नहीं थी कि शुक्रवार को एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अनाज व्यापारी को निशाना बनाया । हालांकि व्यापारी की खुशकिस्मती रही की बदमाश व्यापारी के पास कुछ भी ले जाने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन बदमाशों के लट्ठ के वार से युवक अब तक करहा रहा है । झाबुआ निवासी अजय पुरोहित अनाज व्यापारी है , कालीदेवी में शुक्रवार का हाटबाजार होने के चलते बैंक से रूपए निकालकर निकले । देवझिरी में रोपणी के पास पहुंचते ही बाइक पर आए चार बदमाशों ने उन पर हमला करते हुए उन्हें गिरा दिया । अजय बदमाशों पर पलटवार करते हुए वहां से भाग निकले । जिस वक्त अजय के साथ ये घटना घटित हुई अजय के पास 9 लाख रूपए नगद थे । घटना की सूचना मिलने के बाद झाबुआ कोतवाली टीआई नवीन पाठक तुरंत मौके पर पहुंचे । अपने साथ हुई घटना की अजय ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है ।
हाल ही में झाबुआ कोतवाली का जिम्मा संभालने वाले टीआई नवीन पाठक के लिए रोज एक नया चैंलेज सामने आ रहा है । बुधवार को व्यापारी मुर्तजा बोहरा के साथ 1 लाख की लूट की वारदात के सुराग पुलिस अभी जुटा भी नहीं पाई थी कि बेखौफ बदमाशों ने चुनौती देते हुए एक और घटना को अंजाम दे दिया । टीआई नवीन पाठक के मुताबिक पुलिस दोनों घटनाओं को लेकर तेजी से तहकीकात कर रही है, अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।
बढ़ती घटनाओं के बीच कोतवाली प्रभारी के कमरे का वास्तु बदला ।
लगातार अपराधियों की ओर से मिल रही चुनौतियों को लेकर पुलिस का मुखबिर तंत्र काम कर रहा है या नहीं इसका तो पता नहीं । लेकिन चर्चा है कि लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों के बीच कोतवाली के थाना प्रभारी के कमरे का वास्तु बदलकर काम को सफल बनाने की कवायद की जा रही है । सूत्रों की माने तो कोतवाली प्रभारी ने अपनी बैठक व्यवस्था में दिशा परिवर्तन करवाया है ताकि सकारात्मक उर्जा मिलने के साथ-साथ कामों में सफलता भी मिल सके । साहब का ये वास्तु कितना कारगर होगा या नहीं भी होगा, ये अलग बात है , लेकिन जिले की पुलिस को इन दिनों वास्तु से ज्यादा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने और रीयल पुलसिंग से बदमाशों में खौफ पैदा कर अपराधों पर लगाम लगाने की ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ।
Categories: झाबुआ
Leave a Reply