झाबुआ पोस्ट । 7000146297
आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करने पर पेटलावद के खंड शिक्षा अधिकारी संजय हूक्कू को एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर हर्षल पंचोली ने निलंबित कर दिया है । आदर्श आचार संहिता के दौरान सभी मुख्यालय पर निवास करने और बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश हैं । बावजूद इसके वे मुख्यालय पर नहीं रहे रहे थे । जिसके बाद एसडीएम पंचोली कलेक्टर झाबुआ आशीष सक्सेना के अनुमोदन पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है । कार्रवाई को लेकर पेटलावद रिटर्निंग अधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है ।
और भी हैं क्या सब पर होगी कार्रवाई ।
पेटलावद बीईओ संजय हुक्कू की इस कार्रवाई के बाद अप-डाऊन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप हैं , लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या बाकी लोगों पर इस तरह की कार्रवाई हो पाएगी, या फिर जो लोग मुख्यालय पर निवास नहीं कर रहे हैं, आदर्श आचार संहिता के बाद अपने व्यवहार में सुधार लाएंगे ।
Categories: झाबुआ
Leave a Reply