Jhabuapost Super Exclusive-@अंकित जैन ।
झाबुआ दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा में चूक हुई थ, जी हां ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि अमित शाह को निशाना बनया गया था । ये कारनाम किसी और का नहीं उन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ताओं का है । दरअसल अनित शाह 6 अक्टूबर झाबुआ जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करने झाबुआ पहुंचे….कॉलेज ग्राउंड पर पहुंचे अमित शाह के स्वागत के लिए विधायक,मंत्री और कई कार्यकर्ता गुलाब का फुल लेकर अमित शाह के स्वागत के लिए खड़े थे….जैसे ही अमित शाह अपनी गाड़ी से उतरे गुलाब का फुल भेंट देने की होड़ सी मच गई….अमित शाह ने किसी का फुल कबूला तो किसी को नजरअंदाज कर दिया….हालांकि बड़ी संख्या में अमित शाह के स्वागत के लिए लोग खड़े थे….ऐसे में अमित शाह ने इस शख्स का फुल नहीं लिया था…तो नाराज इस शख्स ने गुलाब का ये फुल अमित शाह पर फेंक दिया….हालांकि उस वक्त किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन अब ये वीडियो सामने आने के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमित शाह की सुरक्षा में चूक हुई थी, क्योंकि ये फुल की जगह कोई और घातक चीज़ होती तो….बीजेपी अनुशासित और संस्कारित पार्टी मानी जाती है..लेकिन ये तस्वीरों में दिखाई दे रही ये हरकत भी स्वागत में खड़े पार्टी कार्यकर्ताओं में से एक ने की है.
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें और अधिक खबरों से जुड़ने के लिए सबस्क्राइब करें झाबुआ पोस्ट के यूट्यूब चैनल को, लाइक करें फेसबुक पेज को । वाट्सएप पर जुड़ने के लिए 7000146297 को सेव करें झाबुआ पोस्ट के नाम से और वाट्सएप पर मैसेज करें ।
Categories: झाबुआ
Leave a Reply