Jhabua Post - हेडर

अज्ञात महिला की लाश से फैली सनसनी ।

अज्ञात महिला की लाश बोरे बंद कर नदी में फेंकी ।

झाबुआ जिले की करवड़ चौकी में आने वाले झाबुआ-रतलाम मार्ग पर माही नदी पर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई । महिला को बोरे में बंद करके नदी फेंका गया है । पहली नजर में मामला हत्या का लग रहा है । पेटलावद एसडीओपी सौरभ तोमर से पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है । और मामले की और ज्यादा पड़ताल में जुटी है । पुलिस के शव की पोस्टमार्टम करवाकर , शव की शिनाख्त मेें जुटी है ।

अज्ञात महिला की लाश से फैली सनसनी ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी