स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षकों को उनके मानदेय भुगतान के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण ने पत्र लिखकर निर्देश जारी किये हैं। यह पत्र स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को लिखा गया है। अतिथि को मानदेय भुगतान पिछले कुछ महीनों से लंबित है, जिसकों लेकर अतिथि सड़कों पर उतर चुके हैं । झाबुआ में पिछले दिनों अथितियों ने प्रदर्शन करते हुए मानदेय भुगतान की मांग की थी और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था । अब विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैें ।
अतिथि शिक्षक मानदेय को लेकर जारी किए निर्देश ।
लेकिन मानदेय भुगतान परीक्षण के बाद किया जाएगा । कोषालय अधिकारियों द्वारा IFMIS के आधार पर मिलान और परीक्षण कर ही केवल रिक्त पद के विरुद्ध ही विद्यालयों में कार्यरत अतिथि के मानदेय का भुगतान किया जायेगा। मानदेय भुगतान के संबंध में वित्त विभाग ने आयुक्त लोक शिक्षण और संचालक कोष एवं लेखा को भी पत्र लिखकर इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।