Jhabua Post - हेडर

अवैध शराब की जमाखोरी करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में ।

अवैध शराब मामले में झाबुआ पुलिस की कार्रवाई ।

पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 30 हजार 270 रूपए ।

झाबुआ। वर्तमान में शासन द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि के संबंध में अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके परिणामतः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी थांदला रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला के निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा सतत् अवैध कार्यवाही में संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही थी।

दिनांक 27 दिसंबर को विश्वसनीय ज्ञापक द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पाडाधामंजर में राकेश पिता दोला भूरिया निवासी बहादुरपाडा हाल मुकाम पाडाधामंजर द्वारा अस्थाई ढालिया में अवैध शराब बेचने हेतु एकत्रित कर रखी है। सूचना पर थाना प्रभारी थांदला द्वारा मय टीम के दबिश देते राकेश पिता दोला भूरिया के घर से अंग्रेजी शराब कुल 126.2 बल्क लीटर किमती 30 हजार 270 रूपये की जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया गया।
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी थांदला राजकुमार कुंसारिया के साथ उनि हिरालाल मालीवाड, कार्यवाहक सउनि रामदास अहिरवार, प्रधान आरक्षक 64 अशोक गिरवाल, आरक्षक 442 राहुल जमरा की भी मुख्य भूमिका रही।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।

अवैध शराब मामले में झाबुआ पुलिस की कार्रवाई ।