झाबुआ शहर के सिद्धेश्वर कालोनी इलाके में एक घर में अवैध हथियारों के साथ झाबुआ कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है । पकड़े हथियारों में 12 बोर बंदूक, देशी कट्टा भी शामिल है । पुलिस ने मामले में प्रकाश कालानी नाम के युवक को गिरफ्तार भी किया है ।
अवैध हथियार घर में होने की पुलिस को मिली थी सूचना ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीर से अयोध्या बस्ती में घर पर अवैध हथियार रखे होने की सूचना मिली थी । जिसके बाद झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल ने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जहां उन्हें अवैध हथियार रखे हुए मिले । मामले में झाबुआ कोतवाली ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।
पुलिस ने मौके से प्रकाश कलानी निवाली टीचर्स कॉलोनी को गिरफ्तार किया है । जब्त हथियारों में 5 हाथ से बनी हुई 12 बोर बंदूक, 315 बोर के 1 देशी कट्टा, 12 बोर का देशी कट्टा और एयर गन कट्टेनुमा बरामद किया है । ये सभी हाथ से बनी हुई थी ।

पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल, एसआई नरेन्द्र सिंह राठौर, एसआई दिलीप वर्मा, एएसआई जगदीश नायक, आरक्षक विशाल, आरक्षक अर्जुन, आरक्षक मगन, आरक्षक आशीष, आरक्षक केदार, महिला आरक्षक ममता की सराहनीय भूमिका रही ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी