आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत 4 की सेवा समाप्त,7 समूहों को कारण बताओ नोटिस ।

आंगनवाड़ी का समय पर खुलना कोई नई बात नहीं है । लेकिन झाबुआ में इसको लेकर अब बड़ी कार्रवाई हुई है । नहीं खुलने और नियमित रूप से नियमित केन्द्रों का संचालन नहीं होनी की शिकायत के बाद बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है । वार्ड न. की आगंनवाड़ी कार्यकर्ता समेत 4 की सेवा समाप्त की गई है । इनमें एक मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , दो आंगनवाड़ी सहायिका शामिल है ।

जिले में संचालित विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत मिली थी । शिकायत ये भी थी कि ये समय पर नहीं खुलती है । जिसके बाद झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा ने सतत निरीक्षण के निर्देश दिए थे ।

परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों के निरीक्षण में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के अनुपस्थित रहने व नियमित रूप से केंद्रों का संचालन न करने, विभाग की केंद्र पर सेवाएं न देने, इसके साथ ही विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का लाभ हितग्राहियों को न देने, भारत शासन के एप्लिकेशन पोषण ट्रैकर एप में कार्य न करने व कुपोषित बच्चों का प्रबंधन , निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतने आदि का विधिवत संचालन न करने की बात सामने आई ।

आंगनवाड़ी , मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवाएं समाप्त ।

मामले में विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वार्ड न.9 की कार्यकर्ता प्रिया सरोलकर की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं । साथ ही सेक्टर पर्यवेक्षक के निरीक्षण में छः माह से बिना किसी पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने के कारण मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमी डामोर ग्राम उमरिया दरबार, आंगनवाड़ी सहायिका अनिता गुंडिया ग्राम मेहंदीखेड़ा और सहायिका कमीला डामोर उमरिया सालम की भी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।

इसके साथ ही योजनाओं का विधिवत संचालन न करने आंगनवाड़ी केंद्र के रिकॉर्ड का संधारण न करने पर 17 आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का 3 से 15 दिवस का मानदेय राजसात करने की कार्रवाई की गई है। अच्छी गुणवत्ता का अथवा नाश्ता खाना वितरण नहीं किए जाने के कारण 7 समूहों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए हैं।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत 4 की सेवा समाप्त,