Jhabua Post - हेडर

आज़ाद अध्यापक शिक्षक ने समस्याओं के निराकरण के लिए सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन !

आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ की झाबुआ ईकाई ने शिक्षकों की स्थानीय समस्या से अवगत करवाते हुए सहायक आयुक्त निशा मेहरा को ज्ञापन सौंपा । संघ के पदाधिकारियों ने सहायक आयुक्त के साथ जिला स्तरीय समस्याओं को लेकर बिंदूवार चर्चा की और जिले में अध्यापक-शिक्षकों को आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया । संघ की समस्याओं को सुनने के बाद सहायक आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही समस्याओं को निराकरण किया जाएगा

आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रखी अपनी मांगे ।

संघ ने जो बातें रखी उनमें प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षकों की 12/24वर्ष की क्रमोन्नति आदेश जारी करने, क्रमोन्नति में शेष रहे माध्यमिक शिक्षको की जानकारी शीघ्र उपायुक्त कार्यालय इंदौर भेजने, विगत वर्षों में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने,थांदला विकासखंड कार्यालय में विगत वर्षो से लंबित समस्त एरियर भुगतान,7 वे वेतन का निर्धारण,क्रमोन्नति का निर्धारण, लंबित मामलों का तत्काल निराकरण करने, जिले में शेष रहे नव नियुक्त शिक्षकों की यूनिक आईडी बनाने, 7 वें वेतनमान के एरियर की अंतिम और पांचवी किस्त का मई पेज जून में भुगतान करने आदि विषयों से अवगत करवाया ।

आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सौंपा


सहायक आयुक्त को ज्ञापन देने जवानसिंह बारिया प्रांतीय संगठन मंत्री,बहादुरसिंह वसुनिया संभागीय सह सगठन मंत्री कार्यकारी जिला अध्यक्ष महेश बामनिया, जिला संयोजक रमेश भूरिया,जिला उपाध्यक्ष करण सिंह खोखर, जिला उपाध्यक्ष मंगल सिंह मोहनिया, रानापुर ब्लॉक अध्यक्ष कांतिलाल मेड़ा,झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश बिलवाल, कैलाश बिलवाल,मनोहर बामनिया,दिनेश धुंध,प्रताप बामनिया,कमेश बिलवाल, दरियावसिंह निनामा,कालुसिंह खपेड,करण राठौड़, छगन गुण्डिया राजेश हटीला आदि पहुंचे थे ।

           

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी