Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5.50 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जप्त

झाबुआ- जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। झाबुआ तहसील के ग्राम आम्बा के हटिला फलिया में छापामार कार्रवाई करते हुए विभाग ने 5.50 लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की।

जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया के निर्देशन में, आबकारी वृत्त झाबुआ ‘ब’ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम आम्बा स्थित विजय पिता मकना हटिला के मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान माउन्ट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर की 128 पेटी और लंदन प्राइड व्हिस्की की 19 पेटी, कुल 147 पेटी (1700.16 बल्क लीटर) शराब जप्त की गई।

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5.50 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जप्त

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5.50 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जप्त

आरोपी विजय को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी अनिल पिता नानसिंग मावी फरार है। दोनों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्यवाही की विडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक विकास वर्मा ने प्रमुख भूमिका निभाई। साथ ही उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी, रमेश सिसोदिया, एवं स्टाफ के सदस्य मदन राठौड़, प्रकाश भाबोर, कांतु डामोर, सोहन नायक, पवन गाड़रिया, विजय चौहान, पुष्पा बारिया, विद्या डामोर, बहादुर ढाकिया, दिपक भूरिया, एवं दयाल मंडोडिया का योगदान सराहनीय रहा।

आबकारी विभाग ने साफ किया है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर रोकथाम के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।