उज्जैन: कांग्रेस नेता के वेयरहाउस से 16 हजार बोरी गेहूं गायब, FIR की तैयारी

उज्जैन समाचार

उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील में सरकारी गेहूं की बड़ी हेराफेरी का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम के श्री गौतम वेयरहाउस में रखे 16,168 बोरी (प्रत्येक 50 किलो) सरकारी गेहूं के गायब होने की पुष्टि हुई है। वहीं, लगभग 12,000 बोरी गेहूं में भूसा, डस्ट और छानन पाया गया है। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही FIR दर्ज होने की संभावना है।

3 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला

यह गेहूं किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया था और वर्ष 2020-21 में अनुबंध के तहत गौतम वेयरहाउस में रखा गया था। इसकी कुल कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है। गेहूं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत वितरण या अन्य योजनाओं में उपयोग के लिए रखा गया था।

जांच के दौरान मिली गड़बड़ी

घट्टिया तहसील के ग्राम बच्चूखेड़ी में स्थित इस वेयरहाउस में गड़बड़ी की शिकायत के बाद, शाखा प्रबंधक भगवान पटेल ने जिला अधिकारियों से गेहूं की गुणवत्ता की जांच की मांग की थी। गुरुवार को एसडीएम राजाराम करजरे के नेतृत्व में जांच टीम ने निरीक्षण किया। जांच के दौरान वेयरहाउस में भारी गड़बड़ी पाई गई।

टीम ने मौके पर पंचनामा तैयार किया और वेयरहाउस को सील कर दिया। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उज्जैन कलेक्टर का बयान ।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा, “हमें वेयरहाउस में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। एसडीएम को जांच के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में 16,000 बोरियों के गायब होने का पता चला है। जांच रिपोर्ट आते ही FIR दर्ज की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

भविष्य की कार्रवाई

शुक्रवार तक एसडीएम राजाराम करजरे के नेतृत्व वाली टीम जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप सकती है। इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।