Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

उदित भंडारी ने 12वीं में स्कूल टॉपर, परिवार का नाम किया रोशन

झाबुआ: कक्षा 12वीं में उदित भंडारी ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और कक्षा के टॉपर बने। कुल 70 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की, जो विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नियमित अभ्यास का प्रतिफल है।

img 20250508 wa00123628075271194077872

उदित भंडारी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उनके दादाजी श्री अशोक जी भंडारी एवं दादीजी श्रीमती सरला भंडारी, पिता श्री विपिन भंडारी और माता श्रीमती दिया भंडारी ने उदित की इस सफलता पर गर्व जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

img 20250508 wa00133319054926018418778

झाबुआ शारदा विद्या मंदिर ने एक बार फिर मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शानदार रहा। विद्यालय का कक्षा 12वीं का परिणाम 94.4% और कक्षा 10वीं का परिणाम 93.75% रहा।

वहीं कक्षा 10वीं में गौरी सोनी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉपर का स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों ने अनुशासन, परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता अर्जित की है।