Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

कमलेश्वर डोडियार ने सीएम मोहन यादव से कर डाली ये मांग ।

रतलाम जिले के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर बड़ी मांग कर डाली है । सैलाना के निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाया जाए ।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय लाड़ली बहना योजना की शुरूआत हुई । जिसमें शुरूआत में 1 हजार रूपए हितग्राही महिलाओं के खाते में आर रहे थे, जिसे बढ़ाकर 1250 रूपए किया गया । पूर्व सीएम ने इसे और बढ़ाकर 3 हजार रूपए हर महीना देने की घोषणा की थी । हालांकि उस पर फिलहाल अमल नहीं है ।

सैलाना से विधायक हैं कमलेश्वर डोडियार

अब निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सीएम से मांग लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार रूपए हर महीने करने की मांग की है । डोडियार ने कहा कि एक ओर जहाँ महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर बेरोज़गारी दर भी बढ़ती जा रही है। पत्र में उल्लेख किया कि महिलाओं के निजी जीवन में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 1000 – 1200 रुपए बहुत कम होते है । इसलिए लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 5000 रुपए करने की माँग की।डोडियार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लिखे पत्र में तर्क दिया कि राशि बढ़ाने से महिलाएँ आत्मनिर्भर हो सकेगी वही उन पर आश्रित बच्चों का ठीक से पालन पोषण कर सकेगी।

कमलेश्वर डोडियार सैलाना विधायक ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी