करवड़ पंचायत परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी होली, धुलेटी, रंग पंचमी, चूल और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने को लेकर चर्चा करना था।
पुलिस ने त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और सभी से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों को खुशी और सौहार्द के साथ मनाएं। व्यापारियों और नागरिकों से भी आग्रह किया गया कि बाहर से आने वाले वाहनों को दुकानों के सामने व्यवस्थित तरीके से पार्क करें ताकि यातायात में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

बैठक में शामिल अधिकारी और गणमान्य
बैठक में करवड़ चौकी प्रभारी प्रहलाद सिंह चुंडावत, विजेंद्र सिंह यादव, हर्ष केमां, सरपंच विकास बाबूलाल गामड़, उप सरपंच राजेश पाटीदार, भेरू सिंह चौहान, सूरज गामड़, रामकृष्ण शर्मा, अशोक शर्मा समेत पत्रकार साथी अरुण भोला पाटीदार, विनोद बंसीलाल शर्मा और आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे कानून का पालन करें और त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने में प्रशासन का सहयोग करें।