Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

ट्रक-बस चालकों से औकात पूछना भारी, सीएम ने हटाया शाजापुर कलेक्टर को ।

कलेक्टर शाजा्पुर को सीएम मोहन यादव ने हटा दिया है । सीएम ने कहा कि ये सरकार गरीबों की सरकार है, सबके काम का सम्मान होना चाहिए । मनुष्यता के नाते इस तरह की भाषा ठीक नहीं है । मैं खुद मजदूर परिवा का बेटा हूं । इस तरह की भाषा बोलना ठीक नहीं है । अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें । पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के लिए काम कर रहे हैं ।

कलेक्टर वीडियो वायरल होने के बाद हटाया ।

कलेक्टर को वीडियो वायरल होने के बाद हटाया ।

दरअसल शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल की जब हड़ताल पर बैठक बस ट्रक चालकों के साथ बातचीत चल रही थी, तभी डीएम साहब किसी बात को लेकर चालक पर भड़क गए और कह दिया तुम्हारी औकात क्या है । इसके जवाब में चालक ने कहा कि यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है । देखते ही देखते ये वीडिय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जब बात मुख्यमंत्री यादव तक पहुंची तो उन्होंने शाजापुर डीएम हटाने की बात कही ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।