कल्याणपुरा पुलिस ने 14 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार किया ।


झाबुआ जिले की कल्याणपुरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कल्याणपुरा और चौकी अंतरवेलिया की संयुक्त टीम ने 14 साल से फरार एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अकरम पिता पिदिया गुड़िया, जो थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 69/2010 के तहत धारा 294, 323, 506, 34 भादवि में वांछित था, लंबे समय से फरार था और छतरपुर जिले में बसकर खेती कर रहा था।

थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरीक्षक निर्भय सिंह भूरिया और चौकी प्रभारी अंतरवेलिया सउनि रमेश मिनावा के नेतृत्व में टीम ने रात में दबिश दी। मुखबिर की सूचना के आधार पर, पुलिस को पता चला कि अकरम अपने ससुराल अंतरवेलिया आया हुआ है। तत्पश्चात, टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

कल्याणपुरा पुलिस ने 14 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार किया ।

आरोपी अकरम गुड़िया, उम्र 40 साल, जो घटना के बाद से फरार था, छतरपुर जिले में खेती करते हुए अपनी पहचान छिपाए हुए था। इस गिरफ्तारी से 14 साल पुराने मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, और आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

कल्याणपुरा पुलिस थाना टीम की कार्रवाई ।


इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक निर्भय सिंह भूरिया, सउनि रमेश मिनावा, प्रआर. चंदर सिंह निगवाल, प्रआर. नारजी भाबोर, आर. नारायण, आर. राहुल मुझाल्दा, आर. हीरा मोर्य, आर. राजेंद्र मुवेल, आर. दिनेश, आर. मनीराम, और आर. रविंद्र बरडे का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने सभी टीम सदस्यों को उनकी तत्परता और कुशलता के लिए सराहा है।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।