झाबुआ। जिले के कटारा तोड़ी रंभापुर के रहने वाले SI नगीन कटारा का शव उनके ससुराल सजेली गांव में एक कुएं में तैरता मिला। नगीन कटारा आलीराजपुर जिले के बोरी थाने में पदस्थ थे।

घटना की सूचना मिलते ही मेघनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेघनगर अस्पताल भेजा गया है।
फिलहाल, मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। मामला हत्या, हादसा या आत्महत्या – इन तीनों एंगल से उलझा हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
