Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

कुएं में तैरता मिला SI नगीन कटारा का शव, हत्या, हादसा या आत्महत्या – जांच में उलझा मामला

झाबुआ। जिले के कटारा तोड़ी रंभापुर के रहने वाले SI नगीन कटारा का शव उनके ससुराल सजेली गांव में एक कुएं में तैरता मिला। नगीन कटारा आलीराजपुर जिले के बोरी थाने में पदस्थ थे।

img 20250417 wa0035997631757968933536

घटना की सूचना मिलते ही मेघनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेघनगर अस्पताल भेजा गया है।

फिलहाल, मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। मामला हत्या, हादसा या आत्महत्या – इन तीनों एंगल से उलझा हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

screenshot 20250417 165511 gallery7094423057461717997