9 जून को पीएम मोदी ने तीसरी बार शपथ ली , उनके साथ में सरकार के मंत्रियों ने भी शपथ ली थी । मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मध्यप्रदेश के 5 सांसदों को मंत्री बनाया गया है । सोमवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो गया है ।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अब मोदी सरकार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है । शिवराज सिहं चौहान कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है । ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय संचार मंत्री
के साथ उत्तर पूर्व राज्यों के विकास का मंत्रालय भी सौंपा गया है ।
वीरेंद्र कुमार को फिर बने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाया गया है, इसके पहले भी इसी मंत्रायल के मंत्री रह चुके हैं । बैतुल से सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास ऊइंके को आदिवासी मंत्रालय की मिली जिम्मेदारी है । तो धार से सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मिली जिम्मेदारी दी गई है ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।