त्योहारों को ध्य़ान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग और नापतौल विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है । विभाग ने पेटलावद की अलग-अलग खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान 11 खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाल भेजे गए हैं ।
भैरव नमकीन सेंव (भगत सिंह मार्ग), भंडारी स्वीट्स एंड नमकीन (जवाहर मार्ग) से मावा रोल, अशोक रेस्टोरेंट (पुराना बस स्टैंड) से सेव, फरीयाली चिवड़ा, चना दाल तीखा, रसगुल्ला, महेंद्र कुमार सूरजमल (महावीर कॉलोनी) से गुड़, एसोर्टेड पैक, सोनपापड़ी, और रोचक स्वीट्स (आचार्य तुलसी मार्ग) से मावा रोल एवं सेव के नमूने लिए गए। इसके अलावा हरिनगर बस स्टैंड पर अर्जुन टी स्टाल एंड रेस्टोरेंट से भी सेव का नमूना लिया गया है। इन सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।

खाद्य सुरक्षा विभाग की त्योहारी सीजन में रहेगी विशेष चौकसी ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान मिलावट की संभावनाओं को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है, और बीते 10 दिनों से लगातार निरीक्षण कर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।