गरबा पंडाल से लापता हुई तीन साल की बालिका को झाबुआ जिले की कालीदेवी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर खोजकर उसके परिवार को सौंप दिया। यह घटना 4 अक्टूबर की शाम को घटित हुई जब शनि पिता मुन्ना भील, निवासी ग्राम कोकावड़, ने अपनी तीन वर्ष की बेटी के अचानक दशहरा मैदान से गुम हो जाने की सूचना कालीदेवी पुलिस थाने में दी।
परिजनोें के साथ गरबा पांडाल पहुंची थी बालिका ।

रिपोर्ट के अनुसार, बालिका शाम करीब साढ़े सात बजे दशहरा मैदान में आयोजित गरबा उत्सव के दौरान गायब हो गई थी। घटना के बाद परिवार अत्यधिक व्यथित हो गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही कालीदेवी पुलिस ने सक्रियता से खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आसपास के अन्य गरबा पंडालों में तलाश की और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर बीलवाल फलिया पहुंची। वहाँ मनोज भील नामक एक व्यक्ति ने बच्ची को पुलिस के सामने प्रस्तुत किया। पूछताछ में पता चला कि मनोज ने मैदान में अकेली रोती हुई बच्ची को देखकर उसे अपने साथ ले लिया था, यह मानते हुए कि वह उसी के फलिया की है।
कालीदेवी पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया। बच्ची के सुरक्षित वापस आने से परिवारजन बेहद खुश हो गए।
इस सफल और त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा, उप निरीक्षक लोकेंद्र खेड़े और प्रधान आरक्षक महेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।