Jhabua Post - हेडर

गुड़ी पड़वा पर झाबुआ में भव्य आयोजन की तैयारी, दिव्यांग बच्चों से आमंत्रण पत्र विमोचित

झाबुआ: हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति और सकल हिंदू समाज के संयुक्त तत्वाधान में हर साल की तरह इस बार भी गुड़ी पड़वा हिंदू नव वर्ष उत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस आयोजन के तहत एक अनोखी पहल करते हुए दिव्यांग बच्चों के हाथों से आमंत्रण पत्र का विमोचन करवाया गया, जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए।

दिव्यांग बच्चों ने किया आमंत्रण पत्र विमोचन

25 मार्च को आयोजन समिति के सदस्यों ने रंगपुरा स्थित दिव्यांग केंद्र पहुंचकर वहां के बच्चों के हाथों से आमंत्रण पत्र का विमोचन करवाया। इस अवसर पर सभी दिव्यांग बच्चे एक जैसी ड्रेस पहनकर मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए और भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्रीराम, जय सनातन जैसे नारों से वातावरण धर्ममय हो गया।

इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी, सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर, उपाध्यक्ष राधेश्याम परमार, पार्षद रेखा शर्मा, परशुराम सेना के जिला संयोजक अश्विन शर्मा, गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल, बंटू भदौरिया, नाना राठौर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस आमंत्रण पत्र को 2000 परिवारों तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है, जिसे सोशल मीडिया और व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से वितरित किया जाएगा।


26 मार्च से शहर में संध्या फेरी का आयोजन

आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि 26 से 28 मार्च तक प्रतिदिन रात 8:30 बजे संध्या फेरी निकाली जाएगी। इस दौरान सनातनी युवा भजन और धार्मिक गीतों की प्रस्तुति देते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरेंगे।

img 20250325 wa00693470976253059639673

संध्या फेरी के माध्यम से हिंदू नव वर्ष उत्सव के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी और 29-30 मार्च को होने वाले मुख्य कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।


गुड़ी पड़वा के मुख्य कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे:

➡️ 29 मार्च (शनिवार): संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ

  • रात 8:00 बजे से स्थानीय राजवाड़ा पर सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

➡️ 30 मार्च (रविवार): गुड़ी पड़वा हिंदू नव वर्ष उत्सव

  • सुबह 8:00 बजे विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो राजवाड़े से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरेगी और पुनः राजवाड़े पर संपन्न होगी।
  • प्रभात फेरी के समापन पर गुड़ी की आरती और प्रसादी वितरण किया जाएगा।
  • शाम 7:00 बजे दीपोत्सव और आतिशबाजी का आयोजन भी स्थानीय राजवाड़े पर किया जाएगा।

गुड़ी पड़वा हिंदू नव वर्ष उत्सव को लेकर झाबुआ शहर में भारी उत्साह और तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन समिति ने सभी सनातन धर्म प्रेमियों से इस पावन पर्व में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।