धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने गलत साइड से आकर कार और पिकअप को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे इंडेन गैस टैंकर (नंबर GJ 34 A 8769) उज्जैन की ओर जा रहा था। बदनावर-उज्जैन बायपास पर टैंकर गलत साइड से आया और पहले पिकअप को टक्कर मारी, फिर पीछे आ रही कार (नंबर MP 14 CD 2552) को भी चपेट में ले लिया।
4 की मौत, 2 घायल
- पिकअप में सवार दो लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल है।
- कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ।
- हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और घायलों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही एसडीओपी बदनावर अरविंद सिंह तोमर और थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया, जबकि घायलों का इलाज बदनावर अस्पताल में चल रहा है।

ड्राइवर फरार, टैंकर जब्त
हादसे के बाद गैस टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
मृतक मंदसौर जिले के
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी मृतक मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे रही है।