झाबुआ जिले की कल्याणपुरा पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की सूचना पर कल्याणपुरा बायपास पर गौवंश से भरा पिकअप पकड़ा है । इस गाड़ी में 9 पशु थे । जिनको निर्दयीता के साथ गाड़ी में भरा गया था , बेरहमी से भरे गए पशुओं में दो की हालत नाजुक बनी हुई है । पिकअप चालक पशुओं को कानवन से लाना बता रहा है । हिंदू वादी संगठनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन और पुशओं को थाने ले जाया गया । कल्याणपुरा थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है । पशुओं को गौशाला छोेड़ा गया है ।
देखिए वीडियो-
गौवंश अवैध परिवहन करते पिकअप की सूचना युवाओं ने दी पुलिस को ।
पुछताछ में चालक पशु खरीदी और परिवहन के वैध दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं कर सका । वहीं पुछताछ में चालक और उसका सहयोगी बार-बार अलग-अलग जबाव दे रहा है । कार्यकर्ताओं ने बताया कि देदला के पास वाहन चालक एक भगत को टक्कर मारते-मारते बचा । जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने वाहन का पीछा करते हुए रोका और पुलिस को सूचना दी । वाहन में बेरहमी से पशु भरे गए थे । जिनमें से दो पशुओं की हालत नाजुक बनी हुई है । कल्याणपुरा पुलिस आगे की जांच कर कार्रवाई कर रही है । कल्याणपुरा थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया ने बताया कि पशुओं से भरे वाहन को थाने पर लाया गया है, कार्रवाई जारी है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।