Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश, एक ही जगह पर 3 साल पूरे कर चुके अधिकारी बदले जाएंगे ।

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए दिए निर्दश ।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों पर स्थानांतरण नीति के तहत तीन साल से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों पर असर पड़ना तय है । केन्द्रीय चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह स्थानांतरण नीति जारी कर दी है। इस नीति के तहत वह अफसर हटाए जाएंगे जो 30 जून 2024 तक एक ही जिले में अंगद की तरह जमें हुए है।

img 20231229 wa00432034919252652993329

 

केेन्द्रीय तबादला नीति के तहत तीन वर्ष की अवधि अथवा चार साल से तैनात अफसर हटाए जाएंगे, इस तीन साल की कार्य अवधि में प्रमोशन को भी जोड़ा जाना है। यह तबादला नीति नगर निगम के प्राघिकरण के साथ एडीजी, आईजी, डीआईजी के अलावा सशस्त्र पुलिस बल तथा पुलिस अधीक्षक, एसएसपी, निरीक्षक, सह. निरीक्षक पर भी लागू है।

इसके साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि इस तबादला नीति के जारी होने के बाद अब लोकसभा ड्युटी के दौरान घोषणा पत्र भी देना होगा। अगर कोई अधिकारी किसी उम्मीदवार का रिश्तेदार है तो उसकी जानकारी भी इस घोषणा पत्र में देना होगी। अफसर पर मुकदमों की जानकारी भी आयोग लेगा।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।