झाबुआ। आगामी 15 नवंबर को जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुंडा का जन्मोत्सव जनजाति गौरव दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मेघनगर में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन की तैयारी के लिए रविवार को शंकर मंदिर परिसर में मेघनगर खंड की वृहद बैठक आयोजित की गई, जिसमें खंड के 16 मंडलों के प्रभारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में जनजाति गौरव दिवस के आयोजन की योजना तैयार की गई, जिसमें मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी। इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन और उनके योगदान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए गांव-गांव में जनजातीय समाज के सामूहिक एकत्रिकरण, मातृ-शक्ति सम्मेलन, युवा सम्मेलन और दोपहिया वाहन रैली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जनजाति गौरव दिवस के आयोजन को लेकर समिति का गठन:
बैठक में धर्म जागरण समन्वय के जिला संयोजक सुवाल बारिया, खंड कारवा दिनेश पारगी, पूर्व खंड कारवा अनिल गुडिया की उपस्थिति में आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति में बच्चु डामोर को खंड संयोजक और दिपसिंग गुंडिया, नवल सिंह अमलियार, भुंडिया वसुनिया को सह संयोजक नियुक्त किया गया। साथ ही खुमान भाभोर, जामसिंग सिंगाडिया, प्रकाश डामोर, प्रेमसिंह बसौड़, राजेन्द्र सिंह सोनगरा, निलेष भानपुरिया को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
विशेष आयोजन:
भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के अवसर पर मंडल और ग्राम स्तर पर विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है। 15 नवंबर को मेघनगर विकासखंड के सभी गांवों से जनजातीय समुदाय के सदस्य इस आयोजन में भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों और मंडल प्रभारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं।
बैठक में धर्म जागरण के खंड संयोजक विक्की हाड़ा, खंड सह कारवा प्रषांत टगरिया, नगर कारवा प्रतिक पंचाल, राम सिंह निनामा, और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।