जनपद पंचायत का लेखापाल 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार ।

जनपद पंचायत का लेखापाल 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार ।

जनपद पंचायत का लेखापाल 40 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा है । मामला धार जिले के गंधवानी जनपद का है । जहां सरपंच प्रतिनिधि से सीसी रोड़ निर्माण की अंतिम किश्त का मांग पत्र तैयार करने के एवज में लेखापाल मनोज कुमार बैरागी ने 50 हजार रूपए ऱिश्वत की मांग की थी । शनिवार को इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लेखापाल मनोज को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा ।


गुलाब सिंह अजनारे, ग्राम पंचायत बलवारी कला के सरपंच प्रतिनिधि, ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पंचायत में ₹10 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य की पहली किस्त के रूप में ₹3,00,000 पंचायत खाते में पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अंतिम किस्त जारी करने के लिए जनपद पंचायत के लेखापाल द्वारा मांग पत्र तैयार कर जिला पंचायत कार्यालय भेजा जाना था, लेकिन इसके बदले लेखापाल मनोज बैरागी ने ₹50,000 की रिश्वत की मांग की थी।

जनपद पंचायत का लेखापाल ने मांगे थे 50 हजार ।

जनपद पंचायत का लेखापाल 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार ।

गुलाब सिंह की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त श्री राजेश सहाय के निर्देश पर जांच की गई। सत्यापन के दौरान रिश्वत की मांग प्रमाणित हुई, और मांग पत्र जिला पंचायत कार्यालय भेजने के एवज में ₹50,000 की रिश्वत पर सहमति बनी। आज, दिनांक 9 नवंबर 2024 को, लेखापाल मनोज बैरागी को उनके कार्यालय में ₹40,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

कार्यवाही और कानूनी कदम
भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत जनपद पंचायत गंधवानी के कार्यालय में यह कार्यवाही जारी है। लोकायुक्त की इस सख्त कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश गया है और उम्मीद है कि यह सरकारी कार्यों में पारदर्शिता को प्रोत्साहित करेगा।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी