जनसुनवाई- दिव्यांग टेम्पो में ट्रायसिकल रखकर पहुंचा ।

झाबुआ जिले में प्रशासन किस तरह काम कर रहा है , इसकी हकीकत और जनसंपर्क विभाग के प्रेसनोट देखकर समझा जा सकता है । जहां कलेक्टर अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश देती है, और आवेदक निजी खर्चे पर दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते हैं ।

जुलवानिया बड़ा के दिव्यांग गुड्डू अपनी खराब हो चुकी ट्रायसिकल को लेकर जनसुवाई में पहुंचे । खराब ट्रायसिकल लाने के लिए उन्होंने 600 रूपए भाड़े में टेेम्पो को देना पड़े, जिससे वे झाबुआ पहुंचे । क्योंकि पिछली बार भी इतने ही खर्चे पर जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे थे, तब उन्हें निराकरण की तारीख 23 जनवरी दी गई ।

जनसुनवाई में रिक्शा में रखकर लाया ट्राइसिकल ।

जनसुनवाई में पहले भी दे चुका आवेदन, नहीं हुई सुनवाई ।

अधिकारियों की दी हुई तारीख पर भरोसा करके दिव्यांग गुड्डू फिर 600 रूपए भाड़ा करके टेम्पो में ट्रायसिकल रखकर ले आए । इस उम्मीद के साथ की उनकी सायकिल ठीक हो जाएगी । लेकिन मंगलवार को भी उनको निराशा ही हाथ लगी । विभाग के अधिकारियों को कहना है कि खराब सायकल जब इक्ट्ठी हो जाएगी , तब कंपनी के कारीगर झाबुआ पहुंच कर खराब साइकिलों की मरम्मत करेंगे ।

हालांकि इसके पहले जनसुनवाई में अलग-अलग जगह से लोग खराब सायकिल की शिकायत लेकर पहले भी आ चुके हैं । अब ये उठता है कि जब तक ये दिव्यांग क्या करें ,क्यों सायकिल खराब होने से इन्हीं रोजाना कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । क्योंकि जब तक इंजिनियर साहब के लायक के लिए काम जमा नही हो जाती तब तक इस इस दिव्यागं युवक की साइकिल सुधरने से रही ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी