झाबुआ जिले के परवलिया गांव में खूनी संघर्ष में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए । मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है । परवलिया गांव के जोहा फलियां निवासी नाहटिया सेतिया भाबोर शुक्रवार सुबह जब अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी आरोपी उनके खेत पर हथियार और डंडे लेकर पहुंचे और उनसे विवाद करने लगे ।
40 साल के नाहटिया पर आरोपियों ने हमला कर दिया । इस हमले में नाहटिया की मौत हो गई, जबकि परिवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है । घायलों को इलाज के लिए थांदला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है । पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है औरआरोपियों की तलाश जारी है ।
जमीन विवाद 1 शख्स की गई जान ।
जानकारी के मुताबिक नाहडिया और और कुछ लोगों के बीच जमीन विवाद था, शुक्रवार सुबह आरोपी उसके खेत पर पहुंचे और उस हमला कर दिया । बताया जा रहा है कि अर्पित वेस्ता मुनिया 25 वर्ष निवासी परवलिया , जयेश मालजी मुनिया 27 वर्ष निवासी परवलिया ,जोहसिंह पिता देवचन्द मुनिया , देवचन्द पिता भीमा मुनिया , वेस्ता पिता देवचन्द मुनिया, मालजी पिता देवचन्द मुनिया ने धारदार हथियार के साथ वहां पहुंचे और अचानक उन पर हमला कर दिया । घटना में नाहटिया भाबोर की मौत हो गई है ।

जबकि 80 साल की हीरा और 36 साल की काली बाई पति नाहटिया भाभोर गंभीर रूप से घायल हो गई । घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से थांदला के सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया । फिलहाल थांदला पुलिस मौके पर मौजूद है । आरोपियों की तलाश जारी है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।