जम्मू कश्मीर में एक बाद एक लगातार आतंकी घटना बढ़ गई है । 72 घंटे में तीन आतंकी घटना घटी है, जिसमें 9 श्रद्धालु की जान गई, 1 जवान शहीद हुए हैं । इसके अलावा 5 जवान समेत 48 लोग घायल हुए हैं । जवाब कार्रवाई में 2 आतंकी भी मारे गए हैं ।
घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है । झाबुआ में भी विहि- बजरंग दल ने घटना के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका । और जमकर नारेबाजी की । बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर केन्द्र सरकार को आतंकी हमलों पर ठोस और निर्णायक कार्रवाई करने के निर्देश देने की बात कही । झाबुआ के बस स्टैंड पर बजरंग दल ने पुतला फूंका । और पाक पोषित इन आतंकी घटनाओं का कायरना हरकत बताया है ।

जम्मू-कश्मीर के डोडा,कठुआ, रियासी में आतंकी घटनाएं ।
जम्मू कश्मीर में डोडा, कठुआ और रियासी में आतंकी घटनाएं घटित हुई हैं । रिसायी में कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने 9 जून को 25-30 राउंड फायरिंग की थी । जिसके बाद बस खाई में जा गिरी थी । घटना में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो हई थी ।
इसके बाद डोडा और कठूआ में हमले हुए । डोडा में आतंकियों ने पुलिस और 4 राष्ट्रीय राइफल्स की ज्वाइंट चैक पोस्ट पर हमला किया । जिसमें 5 जवान और एक एसपीओ घायल हुए हैं । वहीं कठुआ में एक घर में पानी मांगने के बहाने से आतंकी पहुंचे । घर वालों को शक होने पर उन्हें शोर मचा दिया । जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, घटना में एक ग्रामीण घायल हुआ है । डीआईजी और एसएसपी मौके पहुंचे तो उनके ऊपर फायरिंग, ग्रेनेट हमला करते वक्त एक आतंकी मारा गया, जबकि एक और आतंकी 12 जून को मुठभेड़ में मारा गया । सुरक्षबलों को शंका है कि एक और आतंकी अभी छुपा हो सकता है ।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के वक्त ये रियासी में आतंकी हमला हुआ था । ये भी गौर करने वाली बात है कि इसी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने की भी तैयारी की जा रही है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।