Jhabua Post - हेडर

जय मां अम्बे माता मंदिर पर चढ़ने लगा गरबे का रंग ।

नवरात्रि में माता की आराधना के साथ गरबों की धूम हर जगह दिखाई दे रही है । हर साल की तरह झाबुआ जिले के करवड़ में इस साल भी जय मां अम्बे समिति करवड़ धूमधाम के साथ नवरात्रि मनाई जा रही है । नवरात्रि के तीसरे दिन क्षेत्र के युवा कलाकारों ने अपनी सुमधुर आवाज से लाइव गरबों की प्रस्तुति दी । नवनीत परिहार सारंगी, देवास की अलीशा निनामा द्वारा माताजी के मीठे मीठे गरबे प्रस्तुत किया गया ।


जय मां अम्बे माता मंदिर पर गरबे खेलने और देखने वाले बड़ी संख्या में पहुंच रहे ।

जय मां अम्बे माता मंदिर पर गरबों की प्रस्तुति देते कलाकार ।

वही माता, बहनें व ओर युवाओं द्वारा गरबों की धून पर मग्न हो कर झुमते नजर आए, वही क्षेत्र के लोकप्रिय युवा गायक कलाकार नवनीत सिंह परिहार ने देर रात तक मातारानी के गरबा से सम्मा बाधा दी, इस लाइव गरबा में हर किसी को मंत्र मुग्ध कर दिया और गरबा खेलने के लिए रोक नहीं पाए और सभी बालक बालिकाएं रंग बिरंगी वेश भूषा में एक साथ कदम से कदम व ताल से ताल मिलाते हुए गरबा खेलते हुए नजर आ रहे थे ।
गरबा देखने के लिए सैकड़ो की तादाद में मातारानी के भक्त मातारानी के मंदिर पर मीठे मीठे गरबों का आनंद लेते हुए दिखाई दिए।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।