झाबुआ: अंधे कत्ल का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ अंधे कत्ल का खुलासा

झाबुआ, मध्य प्रदेश: झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र के चौकी खवासा अंतर्गत ग्राम सेमलिया जंगल में दिनेश पिता अरविंद डिडोंर (उम्र 22 वर्ष) की लाश मिलने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक, निवासी वडलीपाडा भामल, की लाश 22 अक्टूबर 2024 को जंगल में पाई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

हत्या की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रविंद्रसिंह राठी और थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। अनुसंधान के दौरान, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक को घटना के दिन कुछ लोगों के साथ देखा गया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने अनिल पिता भुरसिंह सिंगाड (24), ईश्वर पिता रमेश सिंगाड (19), सुभाष पिता पुंजा सिंगाड (23), और शंकर पिता गुड्डू सिंगाड (22) को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि घटना वाले दिन मृतक और आरोपी साथ में शराब पी रहे थे, जिसके दौरान आपसी विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने दिनेश का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और पत्थरों से उसके सिर और मुंह पर वार किए। इसके बाद, उन्होंने शव को झाड़ियों में फेंक दिया ताकि घटना को छिपाया जा सके।

झाबुआ अंधे कत्ल का खुलासा

झाबुआ: अंधे कत्ल का खुलासा , पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

इस मामले के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में कार्यरत टीम ने मुख्य भूमिका निभाई । टीम में उनि हीरालाल मालीवाड, प्रधान आरक्षक राजेंद्रसिंह रावत, आरक्षक राकेश डामोर, अनिल चौहान, अमरसिंह मालीवाड, राहुल, मदन मैंडा, विजय, और झाबुआ साइबर टीम शामिल थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में कानून व्यवस्था का विश्वास और मजबूत हुआ है।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।