झाबुआ के कलाकार आशीष पांडे का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज ।

झाबुआ के प्रतिभाशाली कलाकार आशीष पांडे ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा विश्वपटल पर मनवाया है । आशीष पांडे ने 1 से.मी. चॉक पर सुई की मदद से कलाकारी दिखाकर कर ये उपलब्धि हासिल की है । आशीष पांडे को अब संस्था की ओर से मेडल और प्रणाम पत्र भी दिया गया है ।

झाबुआ के आशीष पांडे हैं गई कलाओं में पारंगत ।

झाबुआ के कलाकार आशीष पांडे का चॉक आर्ट ।

हाल ही में 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में श्रीराम जी की मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम रही । आशीष ने भी इस तारीख को यादगार बनाने के लिए चॉक पर सुई की मदद से राम मंदिर की प्रतिकृति उकेरी थी ।

1 से.मी. चॉक पर आशीष को ये कलाकारी दिखाने में करीब 3 घंटे का समय लगा था । इस तरह से भारत का सबसे छोटा अयोध्या राम मंदिर बनाने का रिकॉर्ड कलाकार आशीष पांडे ने बनाया है। उनका नाम अन्तराष्ट्रीय स्तर पर दर्ज हुआ है । इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम की तरफ से कलाकार आशीष पांडे को रिकॉर्ड सर्टिफिकेट, ट्रॉफी ओर मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कईं कला विधाओं में पारंगत आशीष पांडे झाबुआ में रहकर सोशल मीडिया के जरिये अपनी चित्रकारी व शिल्पकला के से भारत समेत कई देशों के लोगों को दीवाना बना चुके हैं ।

चित्रकारी में कई राट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी प्राप्त कर चुके है। सोशल मीडिया पर कलाकार आशीष पांडे के लाखों में फॉलोवर्स भी है। आशीष पांडे चित्रकारी के अलावा अलावा नृत्य कोरियोग्राफर ओर संगीत प्रशिक्षक भी है। कलाकार आशीष पांडे लोकरंग संस्था झाबुआ के संस्थापक सदस्य है और विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण भी संस्था में दे रहे है।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।