Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

झाबुआ के पेटलावद में पटवारी को 12,500  की रिश्वत लेते पकड़ा

झाबुआ जिले के पेटलावद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पदस्थ पटवारी विशाल गोयल को लोकायुक्त की टीम ने शनिवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक पटवारी ने एक किसान से ज़मीन के सीमांकन के बदले 15 हजार रुपए की मांग की थी।

img 20250524 wa00228762030613386255793

ग्राम करणगढ़ के रहने वाले किसान रमेश राणजी ने लोक सेवा केंद्र के ज़रिए अपनी और पत्नी की ज़मीन का सीमांकन करवाने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन जब मामला पटवारी के पास पहुंचा, तो उसने काम के बदले रिश्वत की मांग कर डाली।

किसान ने यह बात इंदौर लोकायुक्त ऑफिस में पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय को बताई। शिकायत की जांच हुई, बातचीत में पटवारी 12,500 रुपए लेने के लिए मान गया। इसके बाद 24 मई को डीएसपी सुनील तालान की अगुवाई में लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप प्लान किया।

पेटलावद के विश्राम गृह में जैसे ही पटवारी ने किसान से पैसे लिए, टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम के निरीक्षक दिनेश भोजक, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक रामेश्वर निंगवाल, शैलेन्द्र बघेल, आशीष आर्य, कृष्ण अहिरवार और वाहन चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल रहे।