Jhabua Post - हेडर

झाबुआ के युग प्रताप सिंह ने खेलो इंडिया 2025 में मध्यप्रदेश के लिए जीता मेडल

झाबुआ जिले के उमरकोट गांव के युग प्रताप सिंह ने एक बार फिर शूटिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बिहार में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में युग ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है

fb img 17465327351604562249711644724011
fb img 17465327208594272396508586414966

भोपाल में ट्रेनिंग, इंदौर में पढ़ाई
युग प्रताप सिंह वर्तमान में भोपाल में शूटिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले रहे हैं, जबकि इंदौर में रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं। वे पिछले कुछ वर्षों से शूटिंग की दुनिया में सक्रिय हैं और इससे पहले भी कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।

खेल मंत्री और विधायक ने दी बधाई
युग की इस सफलता पर मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है। उन्होंने युग के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके जुनून और मेहनत की सराहना की। वहीं इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला ने भी युग की तस्वीर साझा कर उन्हें बधाई दी।

screenshot 20250507 210151 facebook8999418482294659793
screenshot 20250508 081719 facebook4128431166664444665

अगला लक्ष्य ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व
युग प्रताप सिंह का अगला सपना ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करना है। वे लगातार मेहनत कर रहे हैं और हर प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से आगे बढ़ते जा रहे हैं। उनकी सफलता आज झाबुआ जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुकी है।