झाबुआ। शहर के वार्ड क्रमांक 1 (कॉलेज मार्ग, अंबा माता मंदिर और बजरंग व्यायामशाला) पर हर साल की तरह इस बार भी होलिका दहन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस खास मौके पर त्रिवेणी परिवार और वार्ड के सम्माननीय परिवारजनों की ओर से परंपरागत तरीके से होली माता की पूजा की जाएगी।

इस बार होलिका की विशेष मालाएँ तैयार की गई हैं, जो गौमाता के गोबर, गौमूत्र, सुगंधित द्रव्य, कपूर, हवन सामग्री, गुलाब जल, नीम पत्ते और फूलों के मिश्रण से बनाई गई हैं। इन मालाओं में गोबर से बना नारियल और पान भी शामिल किया गया है। वार्ड की पार्षद रेखा अश्विन शर्मा ने यह मालाएँ तैयार कर होलिका दहन स्थलों पर वितरित कीं, ताकि सभी श्रद्धालु पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा कर सकें।
इस मौके पर पार्षद रेखा शर्मा ने वार्डवासियों को होली और धुलेंडी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और सभी से पारंपरिक और सुरक्षित तरीके से होली मनाने की अपील की।